पर्सनल फेक आइडी से धड़ल्ले से काटे जा रहे टिकट

दरभंगा। कोरोना काल के बीच इन दिनों दरभंगा जंक्शन से सीमित स्पेशल ट्रेनें ही खुल रही है। दिल्ली, मुबंई, अमृतर, हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल चल रही है। आरक्षण काउंटरों पर अब यात्रियों की भीड़ लगने लगी है। इस सब के बीच टिकट दलाल भी काफी सक्रिय हो गए हैं। हाई स्पीड इंटरनेट की मदद से फेक आइटी बनाकर धड़ल्ले से तत्काल टिकट काट कर ऊंचे कीमतों पर बेच रहे हैं। हाल ही में बहेड़ी बाजार से आरपीएफ की टीम ने दो आइआरसीटीसी टिकट एजेंट को भाड़ी मात्रा में पर्सलन आइडी काटे हुए पुराने टिकट, लैबटॉप, प्रिटर, मोबाइल के साथ पकडा था। एजेंट पर्सनल फेक आईडी के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट की मदद से टिकटों की बुकिग करते थे। इससे साधारण यात्री जब वेबसाइट खोलते, तब तक वेटिग लग चुकी होती थी। इस पूरे खेल को महज 15 मिनट में अंजाम दिया जाता था। बता दें कि फेक पर्सनल आइडी से तत्काल टिकट काटने का कारोबारा शहर में धड़ल्ले से चल रहा है। कार्रवाई के बाद भी इसपर रोक नही लग रही है। शहर के लहेरियासराय, दोनार, अल्लपट्टी चौक सहित अन्य जगहों पर आइआरसीटीसी एजेंट फेक पर्सलन आइडी बनाकर टिकट का कारोबार चला रहे हैं। इन एजेंटों पर कार्रवाई नहीं होने से साधारण यात्री को परेशानी झेलनी पर रही है। ---------------------- क्यों नहीं मिलती आपको कंफर्म बर्थ :

मिथिला में बोले थे प्रणव - भारतीय परंपरा के अनुरूप होने चाहिए दीक्षांत समारोह यह भी पढ़ें
टिकट दलाल कई फेक पर्सनल आईडी बनाकर रखते हैं। सुबह 10 बजे आम यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिग की सुविधा ओपन होती है। जबकि 10.15 बजे से एजेंट की आईडी ओपन होती है। करीब 11.15 बजे से स्लीपर के रिजर्वेशन टिकट एजेंट बना सकते हैं। इस 10 और 10.15 बजे के बीच के अंतर में ही एजेंट फेक पर्सनल आईडी से धड़ाधड़ टिकट की बुकिग करते हैं। इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग होता है। आपका कर्सर घूमता है, तब तक ये लोग कई टिकट बुक कर चुके होते हैं। इसी वजह से आपको कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार