बहन श्वेता ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत का दिल जीतने वाला वीडियो, कहा- ऐसा था मेरा भाई!

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इतने दिनों के बाद भी फैंस इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। वहीं, दिवंगत अभिनेता का परिवार भी बिल्कुल टूट गया है और लगातार उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है। इस बीच सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि आखिर उनका भाई सुशांत कैसा था।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सुशांत के ड्रग्स लेने की खबरों ने जोर पकड़ रखी है। ऐसे में उनके परिवार पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं। इस बीच श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर कर लोगों के सामने सुशांत का एक अलग ही रूप पेश किया है। श्वेता ने रांची के एक स्कूल का वीडियो शेयर कर लिखा है- ये था मेरा भाई! इस दौरान सुशांत स्कूल के बच्चों से मिलते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुशांत का यह वीडियो
वीडियो रांची के किसी स्कूल का है, जिसमें सुशांत को संभवत: बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया है। इस वीडियो में नजर आ रहे बच्चे नेत्रहीन हैं, जो ऐक्टर के सामने अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। सुशांत इन बच्चों को परफॉर्म करते हुए देखकर उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह बच्चों के पास जाकर उनसे बातचीत भी करते हैं। सुशांत का यह वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।
Ye Tha Mera Bhai!!❤️ #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 31, 2020 at 9:29am PDT

लगातार भाई के लिए पोस्ट शेयर करती रही हैं श्वेता
इस वीडियो के साथ श्वेता ने लिखा है- ये था मेरा भाई। #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR का टैग इस्तेमाल किया है। श्वेता अक्सर सुशांत को याद कर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
Rare Genius... ❤️ambidexterity-mirror writing, less than 1%population in world is capable of doing this!! #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 31, 2020 at 2:33pm PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Lokmat News Hindi

अन्य समाचार