कर्मियों के सामूहिक अवकाश से कार्य बाधित

महिषी (सहरसा)। प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत कार्यपालक सहायकों एवं आवास सहायकों द्वारा अपने लंबित मांगों के समर्थन में तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से प्रखंड आरटीपीएस काउंटर पर अपने प्रमाण पत्रों के लिए पहुंचने वाले छात्रों सहित अन्य लोगों खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। वहीं आवास सहायकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से गरीबों के आवास योजना का कार्य पूर्णत: बंद रहा। इस संबंध में कार्यपालक सहायक सिकन्दर साह,गौतम कुमार,संजीव कुमार झा,अमित कुमार सहित अन्य ने बताया कि सरकार द्वारा उनके हितों का ख्याल करते हुए लंबित मांगों पर जल्द ही विचार करना चाहिए।वहीं आवास कर्मियों का कहना है कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाए जानेवाले योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवास कर्मी दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन सरकार अन्य विभागों के संविदा कर्मियों की तरह उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है। जिस कारण इस मंहगाई के दौरान में जीवन यापन करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

भूख हड़ताल की नहीं मिली इजाजत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार