\ह्ममछली व्यवसायी से लूट में तीन गिरफ्तार

किशगनंज। अररिया जिले के पलासी निवासी मछली व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। महज 24 घंटे के अंदर लूट की रकम व हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

मंगलवार को एसपी कुमार आशीष ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह को दो बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर मछली व्यवसायी से 39,800 रुपये लूटा और फरार हो गए। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर कुछ ही दूरी पर गश्त कर रही कोचाधामन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर जिले की सीमा को सील कर छापेमारी शुरू की गई। कुछ ही देर बाद पुलिस ने मक्का खेत में छिपे सपटिया, विशनपुर निवासी मो. नियाज आलम पिता इलियास आलम व मजरूल पिता ताजियेउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान नियाज के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 11,800 रुपये नगद व मोबाइल बरामद की। नियाज की निशानदेही पर शहर के पानीबाग निवासी रमीज रेजा उर्फ गब्बर, पिता आलमगीर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान एक अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। गब्बर की तलाशी में एक लोडेड देशी कट्टा, आठ हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद की गई।
लाइनर का काम करता है मजरूल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार