एमडीएम का चावल कम मिलने पर नाराजगी

भगवानपुर हाट। प्रखंड क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल बड़कागांव मौजे में मंगलवार को एमडीएम का चावल कम मिलने पर बच्चों के अभिभावक हंगामा करने लगे। नाराज अभिभावकों ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च महीने से हीं स्कूलों में पठन-पाठन बाधित है। राज्य सरकार ने बच्चों व अभिभावकों की कठिनाइयों को देखते तीन महीने के एमडीएम के चावल का वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों के अभिभावकों के बीच चावल वितरण करने का निर्देश दिया गया है। इस निर्देश पर मंगलवार को स्कूल में वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के बीच चावल वितरण किया जा रहा था। लेकिन शिक्षकों द्वारा आठ किलोग्राम के बदले छह किलोग्राम चावल का वितरण किए जाने से नाराज होकर अभिभावक व बच्चे हंगामा करने लगे। अभिभावकों के हंगामा करने पर शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए। इससे नाराज होकर अभिभावकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन करने वालों में उमेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, वृजकिशोर प्रसाद, मोना साह, चिक्क ठाकुर, कलामुद्दीन, अमन प्रसाद, इलाही हुसैन, देवानन्द ठाकुर थे। इस मामले में प्रभारी हेडमास्टर सुधीर सिंह ने बताया कि जितना चावल मिला था उतना बांटा जा रहा है।

अन्य समाचार