कन्नड फिल्म जगत के कम से कम 15 लोग नशे के कारोबार में : इंद्रजीत लंकेश

बेंगलुरु : फिल्मकार और पत्रकार इंद्रजीत लंकेश ने मंगलवार को दावा किया कि कन्नड़ फिल्म उद्योग के कम से कम 15 लोग मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त हैं। इससे एक दिन पहले उन्होंने पुलिस से फिल्म जगत में संचालित कथित मादक पदार्थ गिरोह के बारे में जानकारी साझा की थी। लंकेश ने कहा, ''मैंने कम से कम 15 लोगों के नाम दिये हैं जिन्हें मैं जानता हूं कि वे मादक पदार्थों के कारोबार में हैं। मैंने वो नाम पुलिस से साझा किये थे।''

केंद्रीय अपराध शाखा ने सोमवार को लंकेश से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। उनके इस बयान के लिए सवाल-जवाब किये गये कि फिल्म उद्योग में अनेक लोग ड्रग्स कारोबार में ग्राहक या विक्रेता के रूप में शामिल हैं।
अपने नए प्रेमी के साथ घर पहुंची प्रभु देवा की एक्स लवर, वायरल हुए फोटोज
उन्होंने यह बयान नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा यहां नशीले कारोबार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ किये जाने के बाद दिया था। एनसीबी ने कहा कि कर्नाटक में कुछ जानेमाने संगीतकार और अभिनेता उसकी जांच के घेरे में हैं। लंकेश ने कहा कि वह फिल्मी दुनिया में मादक पदार्थों के इस्तेमाल का पर्दाफाश करना चाहते हैं।

अन्य समाचार