प्रणब दा को दी गई श्रद्धांजलि

जहानाबाद : पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस जिला कमेटी के लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रणब मुखर्जी एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ बड़े राजनीतिज्ञ व्यक्ति थे। लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान वे कई बार सांसद रहे। केंद्र की राजनीति में इंदिरा गांधी से लेकर डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री का कार्यभार संभालते रहे। उनके कार्य से पक्ष और विपक्ष सभी लोग खुश रहते थे। वे एक अच्छे अर्थशास्त्री भी थे। जब कभी पार्टी में कोई समस्या आती थी तो वे मार्गदर्शक की भूमिका में सामने आते थे। देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर वे जनकल्याण की सोच को क्रियान्वित करने की दिशा में पहल करते रहे। शोक सभा में प्रो भूषण कुमार सिंह, कन्हैया जी, प्रवीण शर्मा, नवीन शर्मा, गौरीशंकर यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र शर्मा, प्रो खलील अंसारी, कविता कुमारी, सुरेश चौधरी, अवध पासवान, प्रो संजीव कुमार, सरवर सलीम, प्रेम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार