इन 5 सवालों के जवाब देकर आप जीत सकते हैं 50,000 रुपए, जानें

ई-कॉमर्स साइट Amazon India ने अपने ग्राहकों के लिए 'Amazon Quiz' का आयोजन किया है। इस शानदार क्विज में ग्राहकों से पांच सवाल पूछे जाएंगे, जिनका सही जवाब देने पर एमआई लैपटॉप जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को ढेरों इनाम भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि अमेजन इंडिया ग्राहकों के लिए प्रतिदिन क्विज का आयोजन करती है। ग्राहक इस क्विज में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हिस्सा ले सकते हैं।

प्रशन 1. हाल ही में कौन-से देश के उपग्रह ने विश्लेषण कर ब्लू-बे मरीन पार्क में तेल के रिसाव को दिखाया है ?
उत्तर: मॉरीशस
प्रशन 2. किस संगठन ने बाल तस्करी को रोकने के लिए Mukti Caravan अभियान की शुरुआत की है ?
उत्तर: बचपन बचाओ आंदोलन
प्रशन 3. किस संस्थान ने ISRO के वैज्ञानिकों की चंद्र की मिट्टी से ईंट बनान में मदद की थी ?
उत्तर: आईआईएससी
प्रशन 4. मार्च 2019 से कौन सा भारतीय वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन में मुख्य वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर रहा है ?
उत्तर: सौम्या स्वामीनाथन
प्रशन 5. झारखंड सरकार के नए लोगो में कौन-सा फूल है, जिसका रंग चमकीला लाल है ?
उत्तर: Palash
ऐसे खेलें क्विज
अगर आप अमेजन क्विज खेलना चाहते हैं, तो आपको Amazon India के मोबाइल ऐप में लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां आपको अमेजन क्विज का बैनर दिखाई देगा। इस बैनर पर इसके बाद क्विज शुरू हो जाएगा। यहां सभी सवालों के जवाब देकर सबमिट बटन पर

अन्य समाचार