रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट की खोली पोल, बताया- बॉलीवुड इंडस्ट्री का कड़वा सच

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, सुशांत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. लेकिन सबसे दुख की बात यह है कि आखिर क्या वजह थी कि इंडियन सिनेमा के एक एक्टर ने खुद की जान ले ली. वहीं बीते दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का स्याह रूप सबके सामने लाने वाले रणवीर शौरी ने एक बार फिर इस बारे में खुलकर बात की है.

Inka pr ka story telling kab khatam ga @RanvirShorey https://t.co/uH43waS28w
बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने कंगना के कुछ बयानों के खिलाफ ट्विटर पर भड़काऊ ट्वीट कर रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का कड़वा सच इन दिनों लगातार सामने आ रहा है. कंट्रोवर्सी में अब रणवीर शौरी भी खुलकर बोलते दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, सुशांत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. लेकिन सबसे दुख की बात यह है कि आखिर क्या वजह थी कि इंडियन सिनेमा के एक एक्टर ने खुद की जान ले ली. वहीं बीते दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का स्याह रूप सबके सामने लाने वाले रणवीर शौरी ने एक बार फिर इस बारे में खुलकर बात की है.
Inka pr ka story telling kab khatam ga @RanvirShorey https://t.co/uH43waS28w
Yeah simply look at their editorial standards, to someone else photo they written your name in the caption. Not one or twice FOUR times the same 'mistake' is being made.
रणवीर शौरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. रणवीर ने ट्वीट में लिखा है, 'मैं किसी का भी नाम नहीं ले सकता क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है. लेकिन मैं इन मुद्दों पर इसलिए बोलता हूं क्योंकि मेरे साथ भी ये सब हुआ है, अकेला छोड़ देना, गलत बोलना, मीडिया में झूठी खबरें फैलाना.'
रणवीर शौरी आगे कहते है, 'मैं 2003-05 तक काफी परेशान रहा हूं. मेरे साथ ये सब उन्हीं लोगों ने किया है जिनके नाम आज भी सामने आ रहे हैं. मैं सिर्फ इसलिए बचा रहा क्योंकि मेरे साथ परिवार और दोस्त थे. मुझे तो देश तक छोड़ना पड़ गया था क्योंकि मेरे खिलाफ इतना खराब माहौल बनाया गया. अब ये इत्तेफाक था- नहीं, जानबूझकर किया गया- हां. मैं सिर्फ 33 साल का था तब.'

अन्य समाचार