दो ई-टिकट के साथ दलाल पकड़ा गया

सहरसा। मंगलवार की शाम रेल सुरक्षा बल ने एक दलाल को दो ई-टिकट के साथ स्टेशन परिसर से पकड़ा। आरपीएफ ने उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है। जिसकी छानबीन में आरपीएफ जुटी हुई है।

गुप्त सूचना के आधार पर रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक एम रहमान, सहायक उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार सहित आरक्षी टुनटुन कुमार ने स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया टेम्पो स्टैंड के पास से एक टिकट दलाल को पकड़ा। पकड़े गए टिकट दलाल के मोबाइल से दो ई-टिकट बरामद किये गये। आरपीएफ उप निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार टिकट दलाल सुजीत कुमार पिता शंकर भगत, फेनसाहा, सलखुआ, सहरसा का रहनेवाला बताया जाता है। उसके पास से जब्त दो ई-टिकट में एक टिकट सहरसा से मुजफ्फरपुर एवं दूसरा टिकट सहरसा से नई दिल्ली का था। जिसके नाम व पते के आधार पर आरपीएफ कार्रवाई करने में जुट गयी है। इससे पहले भी ई- टिकट के साथ ही आरपीएफ ने आठ लोगों को हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था। पूर्व मध्य रेल के डीसीएम प्रसन्न कुमार के निर्देश पर भी सहरसा सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों के विरूद्ध छापामारी अभियान शुरू किया था। इसके बाद सहरसा में दूसरे दिन भी पांच लोगों को इस कारण यात्रा करने से रोक दिया था कि उनके पास ई-टिकट की फोटो कॉपी उपलब्ध थी।
44 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार