अहिसा का संदेश लेकर बुकार पहुंचे गांधीवादी

जमुई। अहिसा का संदेश लेकर मंगलवार को सदर प्रखंड के बुकार एवं बानपुर गांव पहुंचे गांधीवादियों ने आपसी भाईचारा और मिल्लत पर जोर दिया। भागलपुर, बांका और जमुई से पहुंचे गांधीवादियों का नेतृत्व गांधी पीस फाउंडेशन के नंदलाल सिंह कर रहे थे। प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी भवानंद, मौज मीता, सुधीर कुमार, सुधांशु कुमार आदि शामिल थे।

सदस्यों ने बानपुर और बुकार गांव के लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण फिर से बहाल किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया। समाजसेवियों ने गंगा जमुनी तहजीब का एहसास कराते हुए दोनों पक्ष के लोगों से कई सवाल भी किए। उन लोगों ने यह भी पूछा कि जो कुछ हुआ उससे किसी का भला हुआ क्या। हिसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। तनाव और वैमनस्यता के बीच विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन लोगों ने कहा कि शांति सद्भाव और मिल्लत कि यहां मिसाल दी जाती थी जो पिछली घटनाओं से खंडित हुई है। एक बार फिर से हमें पहल करने की जरूरत है। इस क्रम में गांधीवादियों ने रमेश कुमार, अभिषेक दुबे, चंदन दुबे, मु. तस्लीम अंसारी, असगर अंसारी, छोटू मियां, रंजीत यादव, सतनारायण रावत, नरेश रावत, बानो यादव से बात कर शांति की पहल करने की अपील की।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार