846 लोगों की जांच में मिले 11 संक्रमित

अरवल : जिले में 846 लोगों की कोरोना जांच में 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए पॉजिटिव मरीज में बैंक आफ इंडिया के एक कर्मी शामिल हैं।

सिविल सर्जन अरविद कुमार ने बताया कि जिले में संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 1304 हो गई है जिसमें 1167 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए। चार मरीजों का इलाज आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है। 122 मरीज पहले से ही अपने अपने घर के क्वारंटाइन में हैं। बताया कि मंगलवार को एंटीजन से सदर अस्पताल में 44 व्यक्ति की जांच की गई जिसमें मुरारी गांव के एक पति पत्नी का पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम है। दोनों को आइसोलेशन में रखकर कर इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 163 व्यक्ति की जांच में एक कलेर में 141 की जांच में एक, कुर्था में 257 व्यक्ति की जांच में एक, करपी में 160 के जांच में पांच एवं वंशी में 81 व्यक्ति की जांच में एक व्यक्ति का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। उन्होंने बताया कि ट्रूनेट का रिपोर्ट देर रात तक आएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी जांच केंद्र पर जाकर कोविड-19 की जांच कराने की अपील करते हुए सभी को घर से निकलने पर मास्क पहने एवं कार्यों का निष्पादन के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाकर करने को कहा । उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन करने से ही कोरोना पर काबू पाई जा सकती है।
चुनाव प्रबंधन प्लान से शांतिपूर्ण होगा मतदान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार