कृषक उत्पादक संगठन के बढ़ावा को ले बनेगा कलस्टर

जहानाबाद :कृषि आधारभूत संरचना विधि एवं कृषक उत्पादक संगठन योजनाओं को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कृषि संबंधित योजनाओं का एक कैलेंडर बनाकर बैठक करने का निर्देश दिया। कैलेंडर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ कृषक उठा सकेंगे।

मौके पर कृषि पदाधिकारी सुनिल कुमान ने बताया कि कृषि आधारभूत संरचना निधि के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा एक लाख करोड़ की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से प्राथमिक प्रसंस्करण चना से दाल बनाना, धान का पोहा बनाना मसूर दाल उत्पादन, बडे पैमाने पर मसाला का मिल, सरसों तेल उत्पादन ,अनाज और सब्जी रखने के लिए गोदाम तथा कोल्ड स्टोरेज की नींव रखी जा सकती है। नावार्ड विकास प्रबंधक ने बताया कि इस योजना में ऋण लेने के लिए इच्छुक लोग पीएलआरप्लस एक प्रतिशत की दर पर ऋण ले सकते है। इस योजना के माध्यम से दो करोड़ तक के लोन पर तीन फीसद ब्याज से प्रत्येक वर्ष की दर से ऋण लेने वाले को ब्याज अनुदान दिया जाएगा। यह अधिकतम सात साल के लिए उपलब्ध होगा। दो करोड़ तक के लोन पर क्रेडिट गारंटी कवरेज की फीस सरकार द्वारा देय होगी। कृषि आधारित आधारभूत संरचना लगाने के लिए यह एक लाभप्रद योजना है। इसके अतिरिक्त कृषक उत्पादक संगठन निर्माण पर चर्चा की गई। पूरे देशभर में इस साल के लिए 600 कृषक उत्पादक संगठन निर्मित करने की योजना है। जिसमें जिले को एक कृषक उत्पादक संगठन निर्मित करने का लक्ष्य मिलने की संभावना है। इस कृषक उत्पादक संगठन को एक जिला क्लस्टर बनाकर मखदुमपुर में दालों का कृषक उत्पादक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार