परशुराम सेना ने दी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी। परशुराम सेना के तत्वधान में शहर स्थित गोयनका कॉलेज में भारत के महान शिक्षाविद कुशल राजनेता भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता परशुराम सेना के संस्थापक ऋषि झा ने कि। कार्यक्रम का संचालन जयवरत झा ने किया ।परशुराम सेना के जिला उपाध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि प्रणब मुखर्जी किसी दल के नेता नहीं देश के नेता थे वरिष्ठ कार्यकर्ता राजन चौधरी ने कहा कि प्रणव दा पर पूरे पांच दशकों के राजनीतिक जीवन में किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा अपने जीवन में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा नेता अर्जुन झा ने कहा कि तमाम युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन में उनके चरित्र को उतारना चाहिए ।मौके पर कृष्णा मिश्रा ,बजरंगी झा, चंदन झा आजाद, शशि भूषण ,जिला अध्यक्ष रौशन झा बिट्टू, हिमांशु झा ,अमन मिश्रा ,महंत बाल कृष्ण दास, उत्तम झा, जितेश झा ,सहित सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

टीईटी शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंक जताया विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार