छात्र नेता दीपक झा हत्याकांड में महिला मित्र के खिलाफ वारंट

पूर्णिया। केहाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज चौक पर एक लॉज में फांसी के फंदा पर लटके मिले छात्र नेता दीपक झा हत्याकांड में पुलिस को उसके महिला मित्र के खिलाफ न्यायालय से वारंट प्राप्त हुआ है। मामले के अनुसंधान में तमाम सबूत सामने आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी हेतु वारंट लिया है। जानकारी देते हुए केहाट थाना संजय कुमार सिंह ने बताया कि कांड का अनुसंधान अंतिम चरण में है। न्यायालय से दीपक झा के महिला मित्र के खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है। मामले में अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि 14 मार्च की शाम पूर्णिया कॉलेज चौक स्थित लॉज के कमरा में छात्र नेता का शव फांसी के फंदा पर लटका मिला था। मामला संदेहास्पद होने के कारण कई स्तर पर मामले की जांच की गई। मृतक दीपक झा के मोबाइल और उसके महिला मित्र के मोबाइल के तकनीकी अनुसंधान में पुलिस का काफी कुछ साक्ष्य प्राप्त हुआ। इस दौरान छात्र नेता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर काफी लोग सामने आए। हालांकि लॉकडाउन के कारण अनुसंधान की रफ्तार धीमी हुई। वारंट जारी होने के बाद जल्द ही आरोपित बनी महिला मित्र की गिरफ्तारी होगी।

नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार