कब्रिस्तान में दफनाने से रोकने पर उग्र हुए स्वजन

बक्सर : थाना क्षेत्र के पंडरिया, तेतरहर के बीच बने कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर मंगलवार को विवाद शुरू हो गया। ऐन मौके पर अगर नावानगर प्रभारी थानाध्यक्ष आजाद खान दल-बल के साथ नहीं पहुंचते, तो किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। एसडीपीओ केके सिंह, एसडीएम हरेंद्र राम तथा सीओ अमरेश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराए।

जानकारी के अनुसार पहले से उक्त कब्रिस्तान में स्वजनों द्वारा एक महिला का शव उसके पति के कब्र के समीप दफनाने की प्रक्रिया शुरू किए। लेकिन, तभी ग्रामीण वहां पहुंच गए और शव दफनाने से मना करने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। अभी विवाद बढ़ता, इसके पूर्व ही अचानक पुलिस आ गई। जिसके बाद मामला सलटाया गया और पति के कब्र के समीप ही पत्नी का शव दफनाया गया। मृतका के स्वजनों ने बताया कि मृतका कह कर मरी थी कि हमें भी पति के कब्र के समीप ही दफना देना। जबकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह मान्यता प्राप्त कब्रिस्तान नहीं है। इसलिए यहां अब शव दफन नहीं होगा। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार