सेविका-सहायिका जोड़ें मतदाता सूची में वंचितों का नाम : डीएम

अरवल : विधानसभा चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र एवं जीविका दीदियों को घर-घर जाकर वंचित लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग गांवों में जाएंगे और लोगों को मतदान के लिए उत्साहित करेंगे। सभी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि सोमवार को सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा शिविर लगाया गया था। डीएम ने सभी कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि शिविर में फार्म छह, सात, आठ एवं आठ ए संबंधित कार्यों को अच्छी तरह से संपन्न किया गया है। शीघ्र अपलोड कर लिया जाए। यह कार्य आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 18 वर्ष के बच्चों का नाम नहीं छुटना चाहिए। कोई महिला भी वंचित नहीं रहे। थर्ड जेंडर मतदाता का गणना कर लें कि पूरे जिले में उसकी संख्या कितनी है। इनमें से वंचित लोगों का नाम भी जोड़ें। स्विप प्लान के तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर सभा का आयोजन कर वंचित मतदाताओं के बारे में जानकारी लें तथा सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से मेंहदी एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निचले स्तर पर इन लोगों की भूमिका अहम होती है। मंगलवार को कलेर एवं अरवल में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई है। बैठक को संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया है। वे लोग अपने प्रखंडों में पहुंचकर चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को संपादित करेंगे एवं उतरदायित्वों से अवगत कराएंगे। इसी प्रकार आचार संहिता, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग एवं अन्य सभी कोषांगों की समीक्षा के तहत सभी कार्य ससमय पूर्ण कर लेने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, डीडीसी राजेश कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार के साथ ही सभी कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद थे।

846 लोगों की जांच में मिले 11 संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार