वोकेशनल कोर्स में नामांकन की तिथि 15 सितंबर तक

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के वोकेशनल कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके तहत स्थानीय इंदु देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में भी अब छात्र महाविद्यालय की वेवसाइट के द्वारा एमबीए, एमसीए, बी फार्मा, डी फार्मा एवं लाइब्रेरियन कोर्स के लिए 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज निदेशक रंजीत कुमार प्रकाश ने राज्य में आए भीषण बाढ एवं कोरोना महामारी को लेकर विश्वविद्यालय के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए महाविद्यालय कार्यालय या सिटी कार्यालय से मोबाइल नंबर 98010882 95 पर संपर्क किया जा सकता है। महाविद्यालय अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने शिक्षण सत्र 2020-21 में एमबीए पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब कैट, मैट, सी मैट, नेट या जैट आदि प्रवेश परीक्षा अनिवार्यता नहीं रहेगी। सभी विषयों से पास छात्र प्राप्तांक के आधार पर सीधा नामांकन करा सकते हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार