टीईटी शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंक जताया विरोध

सीतामढ़ी। बोखड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर टीईटी शिक्षक संघ के जिला संयोजक पंकज तिवारी के नेतृत्व में उखड़ा मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान टीईटी शिक्षकों द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी की गई। कांग्रेस नेता केके तिवारी राजू एवं कमालुद्दीन रजा टीईटी शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए पुतला दहन में शामिल हुए। इनकी प्रमुख मागों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सामान काम का सामान वेतन न्याय निर्णय के पारा 78 में स्पष्ट तौर पर एक्सपर्ट टीचर मानते हुए सहायक शिक्षक की भांति वेतन एवं अन्य सुविधा देने, टीईटी शिक्षकों को वरीय मानना, नए सेवाशर्त का विरोध एवं एच्छिक स्थानांतरण का लाभ शामिल है। जिला संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार टीईटी शिक्षकों के साथ छलावा कर रही हैं। मौके जितेंद्र झा,अमित राज,शशिशंकर, कृष्णानंदन,रामभरोस कुमार,शोभा कुमारी, संजय प्रसाद,राजकिशोर प्रसाद,सुरेश ठाकुर, रामदिनेश प्रसाद एवं अमितेश सौरभ सहित कई टीईटी शिक्षक मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार