पारदर्शिता के साथ मतदाता में करें सुधार : डीएम

अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को बीएलओ की बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित बीएलओ को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में लग जाएं। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनका नाम हटा दें तथा जो नए मतदाता हैं उनका नाम निश्चित रूप से मतदाता सूची में दर्ज करें।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दिया जाए। किसी भी परिस्थिति में महिला मतदाता नहीं छूटना चाहिए। इसके साथ-साथ दिव्यांग भी नहीं छूटे इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका पालन सभी बीएलओ शत-प्रतिशत करें। जो बीएलओ निर्देशानुसार कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। यदि किसी भी बीएलओ को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। मतदान को पूरी तरह पारदर्शी एवं निष्पक्ष संपन्न करवाए जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने आते ही सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी लोग निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी का पालन निश्चित रूप से करें। शारीरिक दूरी बनाए रखें द्यइस संबंध में संबंधित क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक करें। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बिना मास्क लगाएं घूम रहे लोगों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी को इन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि प्रखंड कार्यालय में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए नजर नहीं आए। बैठक में अंचल अधिकारी संजय कुमार भी उपस्थित थे।
846 लोगों की जांच में मिले 11 संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार