परिहारा से कोनिया पथ के लिए मिली 20.13 करोड़ की मंजूरी

खगड़िया । जिले के परिहारा से रानी शकरपुरा व इमली स्टेशन होते हुए कोनिया तक जाने जाने वाली पथ का निर्माण अब जल्द हो सकेगा। बिहार सरकार ने इस पथ के निर्माण के लिए 20.13 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी दे दी है। जिसे लेकर लोगों में हर्ष है। इस पथ के निर्माण होने से परिहारा से लेकर रानी शकरपुरा, इमली, कोनिया सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का अवागमन सुलभ हो सकेगा, तथा यहां के कसानों को भी पथ निर्माण से काफी लाभ होगा। पथ निमार्ण की स्वीकृति को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वर्तमान खगड़िया विधानसभा प्रभारी डॉ. कंचन पटेल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एपी मेहता, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के एनडीए सरकार के मुखिया नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने उक्त सड़क निर्माण के लिए 20.13 करोड़ राशि खर्च की स्विकृति दी है।इससे परिहारा से लेकर कोनिया तक एवं आसपास के इलाके का कायाकल्प होगा। इस क्षेत्र कि लोग सड़क के अभाव में वर्षाें से तकलीफ झेलते आ रहे हैं। डॉ. कंचन पटेल ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। खासकर बच्चे, वृद्ध एवं महिलाओं के साथ किसानों को काफी लाभ मिलेगा। किसानों को अपने फसल को बजार ले जाकर बेचने में सहूलियत होगी।उन्होंने इस कार्य में सांसद द्वारा किए गए प्रयास की सरहाना की। इसे लेकर रानी शकरपुरा गांव के लोगों में काफी खुशी है।

ईवीएम हेंड्स ऑन उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार