नाली-गली योजना में मुखिया पति के कमीशन लेने का वीडियो वायरल

सहरसा। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित योजनाओं में कमीशनखोरी चरम पर है। नवहट्टा प्रखंड के डरहार पंचायत में मुखिया पति द्वारा वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव से एक योजना में एक लाख 20 हजार रुपये कमीशन लेने का वीडियो वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आते ही डीएम कौशल कुमार ने जांच का आदेश दे दिया है। हालांकि वीडियो पुराना है और इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी भी जांच के लिए बनाई गई थी। जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक सीके सिंह व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार शामिल थे। लेकिन कमेटी के अधिकारी मनोज कुमार का स्थानांतरण हो गया और कृषि समन्वयक निलंबित हो गये हैं। जिस कारण जांच पूरी नहीं हो सकी।

बिना कारण हटाए गए प्रबंधकों को वापस लेने की मांग यह भी पढ़ें
तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव देवनंदन साह ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर नौ में नाली-गली योजना से 10 लाख 88 हजार की लागत से कार्य कराया गया था। इस योजना के भुगतान के नाम पर मुखिया पति द्वारा 10 फीसद कमीशन मांगी गई। जिसके बाद उन्होंने एक लाख 20 हजार रुपये कमीशन के तौर पर मुखिया पति को प्रदान कर इसका मोबाइल में वीडियो बना लिये। बताया कि पंचायत में संचालित सभी योजनाओं में कमीशन की राशि तय है। बीडीओ के नाम पर भी तीन फीसद कमीशन लिया जाता है। वैसे पुराने मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच का आदेश दे दिया है। यहां बता दें कि मामला उजागर होने के बाद ग्रामीणों की बैठक के बाद वार्ड सचिव को पदमुक्त कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से वीडियो वायरल हो गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार