पचरुखी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव

पचरुखी प्रखंड में गहमागहमी के बीच बुधवार को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। पूर्व प्रमुख नसीमा खातून के नेतृत्व में 10 बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ रविरंजन को आवेदन देकर प्रमुख शहनाज खातून के खिलाफ अविश्वास लगाने की मांग की। इधर प्रमुख पर अविश्वास लाने से प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। जबकि पूरे बीडीसी सदस्य दो खेमें में बंट चुके हैं, अविश्वास के बाद से एक खेमा में खुशी तो दूसरे खेमें में दिनभर मायूसी छाई रही। वहीं प्रमुख पर अविश्वास लाने के बाद अब उपप्रमुख पर भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। संभावना है कि इसी हफ्ते उपप्रमुख पर भी अविस्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है।

इधर 27 अगस्त से प्रमुख की जांच कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से होम क्वारंटाइन में हैं। इसी कारण पूर्व प्रमुख के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों द्वारा प्रमुख के आवास पर मुलाकात कर उन्हें अविश्वास से सम्बंधित पत्र देने का प्रयास किया गया। लेकिन, प्रमुख से मुलाकात का प्रयास असफल हो गया। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव लगेगा या नहीं, इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं प्रमुख समर्थकों का कहना है कि अविश्वास के खिलाफ प्रमुख कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं। वही अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों का कहना था कि प्रमुख की मनमानी के कारण कई पंचायतों का कार्य बाधित है। ऐसे में अविश्वास लगाना ही एकमात्र विकल्प था। अविश्वास में शामिल सदस्यों में पूर्व प्रमुख नसीमा खातून के अलावा उपप्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा, जयमाला देवी, प्रभावती देवी, विधांति देवी, अब्दुल कादिर, रीना देवी, शोभा देवी व बसन्ती देवी शामिल हैं।

अन्य समाचार