ईवीएम हेंड्स ऑन उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

खगड़िया । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ब्रम्हा इंटर विद्यालय पिपरा में मतदान कर्मियों का दूसरे दिन भी प्रशिक्षण जारी रहा। उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय में एक से पांच सितंबर तक ईवीएम हेंड्स ऑन उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर जिला से आए प्रशिक्षक जैनेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी संकुल के कर्मियों को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में विद्यालय के शिक्षकगण, अंचल कर्मी, प्रखंड कर्मी समेत अन्य कर्मी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक पाली में एक सौ कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षक नवीन कुमार, गणेश पासवान, परमानंद कुमार, मनोज कुमार केशरी आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का देख-रेख विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयकांत दुबे कर रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार