इंस्पायर अवार्ड: वैज्ञानिक सोच विकसित करने को दस तक दाखिला

इंस्पायर अवार्ड: वैज्ञानिक सोच विकसित करने को दस तक दाखिला

मेधावियों के नवाचार 10 सितंबर तक होंगे ऑनलाइन
समग्र शिक्षा के डीपीओ ने सभी एचएम को भेजा सख्त निर्देश
निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन की जवाबदेही तय
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के नवाचार ऑनलाइन करने की डेड लाइन तय कर दी गयी है। दस सितम्बर तक हर हाल में प्रत्येक विद्यालय से पांच नवाचार का निबंधन कर देना है। समग्र शिक्षा के डीपीओ राजन कुमार गिरि ने सभी बीईओ व मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के एचएम को पत्र भेजा है। नवाचार ऑनलाइन करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है। यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करने और किसी प्रकार की परेशानी में मदद करने वाले ऑपरेटरों की सूची भी जारी की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस बार नवाचार निबंधन में बिलम्ब हो गया है। जिले में अभी तक बच्चों के नवाचार नहीं भेजे जा सके हैं। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय सख्त हो गया है।पांच शिक्षक व एक प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक को इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के लिए नोडल सदस्य बनाया गया है। इनकी ओर से प्रखंड के अन्य विद्यालयों को इंस्पायर अवार्ड योजना में छात्रों के ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।

अन्य समाचार