पूरे क्षेत्र में सड़क का बिछाया गया जाल

जीरादेई प्रखंड के हसुआ-मुड़ा सड़क के निर्माण के लिए बुधवार को विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क का जाल बिछया जा चुका है। कोई भी गांव पक्की सड़क से वंचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का सपना है कि बिहार एक विकसित राज्य बने। यहां लोग आत्मनिर्भर बने। विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से लगभग दस गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जीरादेई विधानसभा ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर सड़क, बिजली, शिक्षा तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही सारी योजनाएं धरातल पर काम कर रही है।

विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के मैरवा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा। इससे क्षेत्र वासियों को काफी लाभ मिलेगा। कहा कि नीतीश सरकार राज्य के विकास के लिए कटिवद्ध है। उन्होंने कहा कि आम जनता के पास सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। मौके पर बच्चा सिंह, रमेश यादव, जयप्रकाश यादव, नंदलाल कुशवाहा व पूर्व मुखिया चंदन सिंह थे।

अन्य समाचार