सीएसपी संचालक पर पैसा हड़प लेने का आरोप

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा निवासी एक महिला ने ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक पर राशि गबन करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सिकरौल के शाखा प्रबंधक से इस बात की शिकायत की है कि नवम्बर 2019 और फरवरी 2020 को उसने दो बार खरगपुरा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर खाता में पैसा जमा करने के लिए संचालक को पैसा दिया था। बावजूद इसके आज तक उसके खाता में पैसा नहीं डाला गया है। जबकि, उक्त जमा राशि की पर्ची उसके पास मौजूद है।

इस संबंध में खरगपुरा निवासी पारसनाथ प्रसाद की पत्नी लीलावती देवी ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की सिकरौल शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत की है। आवेदन के अनुसार महिला ने विगत 7 नवम्बर 2019 को 3 हजार रुपये तथा पुन: 29 फरवरी को अपने खाता में 4500 रुपये जमा कराया था। बावजूद इसके उक्त दोनों राशि उनके खाता में अब तक जमा नहीं की गई है। जबकि दोनों बार जमा कराने की पर्ची उनके पास मौजूद है। शाखा प्रबंधक से इस बात की शिकायत करते हुए महिला ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त राशि उनके खाता में जमा कराने की मांग की है।
पॉस मशीन पर अनाज के आंवटन का पेंच सुलझा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार