एक भवन में तीन से लेकर होंगे सात मतदान केंद्र

औरंगाबाद। ओबरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 216 भवन में मूल और सहायक मिलाकर सभी 439 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दाउदनगर प्रखंड में 22 भवन ऐसे हैं जहां एक-एक मतदान केंद्र हैं। 43 भवन में दो-दो मतदान केंद्र, 14 भवन में तीन-तीन, 12 भवन में चार-चार, दो भवन में पांच-पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि एक ऐसा भवन है जिसमें 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह ओबरा प्रखंड में 58 भवन में एक-एक मतदान केंद्र, 40 भवन में दो- दो, 13 भवन में तीन-तीन, 8 भवन में चार-चार मतदान केंद्र और 03 भवन में पांच-पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ओबरा प्रखंड के सभी 224 बूथ को ग्रामीण क्षेत्र का ही माना गया है। अब कुल 439 मतदान केंद्र होंगे। प्राप्त आंकड़े के अनुसार दाउदनगर शहरी क्षेत्र में 39 और ग्रामीण क्षेत्र में 120 मूल तथा शहरी में 10 और ग्रामीण 46 सहायक बूथ होंगे। ओबरा प्रखंड के सभी सहायक मतदान केंद्र भी ग्रामीण क्षेत्र में ही हैं। -

खाद को लेकर हर तरफ मचा हाहाकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार