बिरौली बाजार में बढ़ी चहल-पहल

पूर्णिया। पिछले 13 अगस्त से कोरोना के कहर झेल रहे बिरौली बाजार में एकबार फिर रौनक लौट आयी है। यहां बाजार को खोल दिया गया है।

13 अगस्त को एक साथ 22 कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने के बाद इस बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इससे बाजार वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। बाजार के व्यवसायी रूपेश अग्रवाल ने बताया कि समझ से परे है कि आखिर किसे दोष दें, कोरोना टेस्ट करनेवाले कीट को या फिर व्यवस्था को, समझ से परे है। जिन-जिन लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया, वे बाद में फिर निगेटिव हो गए। इसके कारण पिछले 14 दिनों तक बाजार बंद रहा। इससे सैकड़ों बाजरवासी परेशान रहे। अभी चौदह दिनों के बाद रौनक लौटी है, परंतु लोगों की आवाजाही बहुत ही कम है।
मांगों को लेकर जिले भर की सेविका और सहायिका हड़ताल पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार