शिक्षक संघ ने की सेवाशर्त में संशोधन की मांग

किशनगंज। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई कोचाधामन की ओर से विधायक मुजाहिद आलम को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सेवाशर्त में संशोधन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने, पुरानी पेंशन व नियमित शिक्षकों वाला सेवाशर्त लागू करने की मांग शामिल है। जिस पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार को इससे अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि सेवा शर्त के नाम पर बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ छल कपट किया है। ऐच्छिक स्थानांतरण के नाम पर सिर्फ महिला व दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दिया गया है, लेकिन इसका कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है। पुरुष शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ देना सिर्फ धोखा देने के समान है। अर्जित अवकाश नियमित शिक्षकों को 300 दिन दिया जाता है। लेकिन नियोजित शिक्षकों को 120 दिन ही दिया गया है, यह सरकार की दोहरी नीति का उदाहरण है। ईपीएफ के रूप में 15 हजार रुपये को मूल वेतन मानते हुए उसका 12 प्रतिशत ही अंशदान करना उचित नहीं है। वेतन वृद्धि का लाभ मात्र 15 प्रतिशत है, वह भी एक अप्रैल 2021 से दिया जाना पूरी तरह सरकार की चुनावी चाल है। मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज राही, जिला महासचिव अरुण कुमार ठाकुर, शाहजाद अनवर राजा, सरफराज आदिल, पांडव राजवंशी, अवेश करनी, अर्जुन लाल मांझी, विजय कुमार दास, पंकज बैठा, डाबर मुगनी, अमित कुमार मंडल,आदि मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार