बिना मास्क वालों से मिला 3.52 लाख रुपये

जहानाबाद : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य किए जाने के बाद जहानाबाद प्रशासन ने नियम का उल्लंघन के आरोप अब तक 3.52 लाख रुपये वसूल किया है। जिलाधिकारी नवीन कुमार के अनुसार जिले में अबतक 7043 लोगों से मास्क नहीं पहनने के जुर्म में जुर्माना लगाया गया है।

बिना मास्क पकड़े जाने पर 50 रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है। जिले में अबतक 3 लाख 52 हजार 150 रुपये वसूल किया गया है। लॉकडाउन उल्लंघन के मामले 134 दूकानों,प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 58 हजार 900 रूपए बसूली की गई। 67 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। विभिन्न जुर्म के आरोप में 4 लाख 20 हजार 190 रूपए बसूल किया गया है। अनलॉक-तीन में सब्जी, मांस तथा मछली की दुकान दो शिफ्ट में खोलने का निर्देश दिया गया है। बसों एवं सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांस्पोट का परिचालन एक सीट पर एक व्यक्ति के सिद्धांत के अनुसार कंटेमेंट जोन को छोड़कर की जा रही है।कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय संबंधी पोस्टर, स्टिकर लगाए जा रहे हैं जो जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार