प्रवासियों का नाम नहीं छूटे वोटर लिस्ट में : डीएम

अरवल : स्थानीय शहर के अंबेडकर भवन में बीएलओ के साथ बैठक डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को कहा की जो भी निर्देश दिया गया है उसका सत प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी बीएलओ को अपने मतदान केंद्र पर किसी प्रकार के सुविधा का अभाव है तो उस संबंध में अपने संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी को सूचित करें। ताकि मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सके उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान क्षेत्र के दायरे में आने वाले मृत मतदाता का नाम दिए गए फॉर्म भर कर हटाने के लिए कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही 18 वर्ष पूरा होने वाले युवक का मतदाता सूची में नाम जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में महिला मतदाता वंचित मतदाता एवं प्रवासी मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूटना नहीं चाहिए। सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र मैं घर घर जाकर छूटे हुए मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र भरवाएंगे ।बैठक में सभी बीएलओ एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

787 लोगों की जांच, आठ मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार