सर्वक्षमा योजना का लाभ उठाएं वाहन स्वामी

शिवहर। निबंधित व्यावसायिक सवारी वाहन, मालवाहक वाहन तथा निबंधित/ अनिबंधित ट्रैक्टर व ट्रैलर के बकाया करदाता सर्वक्षमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस बाबत डीएम अवनीश कुमार सिंह ने एक प्रेस नोट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि उक्त योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 20 निर्धारित है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वाहन स्वामी जो उक्त योजना के हकदार होंगे एकमुश्त देय राशि, बकाया कर के अतिरिक्त अर्थदंड जमा करने पर कई तरह के लाभ होंगे जिसमें देय कर, अर्थदंड एवं नीलाम पत्र वापस लेना शामिल है। फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के लिए फिटनेस के अतिरिक्त फीस की दर में भी कमी की गई है। डीएम ने यह भी जानकारी साझा की है कि सर्वक्षमा योजना की तय तारी़ख के बाद 200 फीसद अर्थदंड देय होगा। जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सर्वक्षमा योजना अवधि के बाद सभी वाहनों पर 50 रुपये प्रतिदिन की दर से अर्थदंड देय होगा। जिले के सभी प्रकार के वाहन स्वामियों का आह्वान किया कि उक्त योजना का लाभ उठाएं वहीं संबंधित कागजात दुरुस्त करा लें

भारत रत्न प्रणब दा को दी श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार