तीन सवारी ट्रेन में 300 यात्रियों ने किया सफर

जहानाबाद : गया-पटना रेलखंड पर 23 मार्च के बाद पहली बार तीन सवारी ट्रेन बुधवार को शुरू हुई। जहानाबाद से तीनों ट्रेनों पर सवरी के लिए करीब 300 टिकट बिके। जेईई तथा नीट की परीक्षा को लेकर पटना-गया रेलखंड पर तीन सवारी गाड़ी चलाने का आदेश मिला है। अब तीनों सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय पर चलने लगी है। पहले दिन सवारियों में सफर को लेकर कोई खास रूझान देखा नहीं गया। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अभी भी लोग ट्रेन का यात्रा करना उचित नहीं समझ रहे हैं। टिकट सुपरवाईजर शेखर कुमार ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए 15 सितंबर तक ट्रेन का परिचालन का अनुमति है। पहले दिन मात्र 300 टिकट ही बुकिग जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई। जबकि आम दिनों में कई हजार लोग ट्रेन की सफर करते थे। लेकिन कहीं न कहीं जिस तरह से संक्रमण का चेन अभी भी बना हुआ है उसे देखते हुए लोग सुरक्षित निजी वाहन से ही यात्रा करना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं। हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन से पहले उसी पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया गया था। स्टेशन परिसर को भी साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइज किया गया था। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना तथा आवश्यक शारीरिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य शर्त है।

सी-विजिज एप पर चुनाव की हर सूचनाएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार