सी-विजिज एप पर चुनाव की हर सूचनाएं

जहानाबाद : विधानसभा चुनाव की सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए ग्रामप्लेक्स भवन में कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को मोबाइल एप की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण की जानकारी सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चैधरी एवं आईटी मैनेजर कृष्ण कुमार साहनी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बूथ, ऐप, वोटर हेल्पालाइन, सी-विजिलस इत्यादि एप की जानकारी दी गई। आईटी मैनेजर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिवसीय चलाया जा रहा है, जो दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम पाली में कोषांगों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय पाली में कोषांगों में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।


वहीं तीन सितंम्बर के प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पाली में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली जहानाबाद विधानसभा के सेक्टर ऑफिसर ,द्वितीय में घोसी तथा तृतीय पाली में मखदुमपुर के सेक्टर आफिसर प्रशिक्षित किए जाएंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार