चार टीईटी डिग्री पर नौकरी कर रहे हैं आठ शिक्षक, चार पर गिरेगी गाज

बेगूसराय। जिले के आठ स्कूलों में चार टीईटी डिग्री पर आठ शिक्षकों के काम करने का मामला सामने आया था। इस मामले में शिक्षा विभाग ने सभी को अपने पूरे प्रमाण के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। जिसमें चार शिक्षक उपस्थित होकर सारे प्रमाण विभाग को सौंप चुके हैं। जबकि चार अन्य शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने एक और मौका देते हुए सात सितम्बर को सदेह उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। अगर ये शिक्षक निर्धारित तिथि पर भी अपना प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे तो न सिर्फ इनकी नौकरी समाप्त कर दी जाएगी, बल्कि इनके खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा भी चलाया जाएगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अपने उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयरामपुर भगवानपुर के शिक्षक दिवाकर कुमार, प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुरा भगवानपुर की शिक्षिका पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नौला मुसहरी की शिक्षिका खुशबू कुमारी और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुरा पट्टी की शिक्षिका श्यामा कुमारी को नोटिस जारी करते हुए सात सितम्बर को दोपहर दो बजे उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। उन्हें अपने साथ मैट्रिक, इंटर, टीईटी प्रमाणपत्र सहित आधार कार्ड, बैंक पासबुक और नियोजन पत्र लेकर उपस्थित होना होगा। डीईओ ने बताया कि उपरोक्त नामों से दिवाकर कुमार बरौनी, पूनम कुमारी वीरपुर, खुशबू कुमारी भगवानपुर और श्यामा कुमारी चेरियाबरियारपुर से कार्यालय में उपस्थित होकर अपना सारा प्रमाणपत्र विभाग को सौंप चुकी हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार