अब नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलेगा सघन छापेमारी अभियान

आरा। भोजपुर जिले में विगत 15 अगस्त से जारी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अब नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन के खिलाफ सभी सार्वजनिक स्थानों तथा शैक्षणिक स्थलों के समीप सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान मार्च 2021 तक जारी रहेगा, जिसमें नशा सेवन के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे तथा नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को सदर अस्पताल स्थित नशा विमुक्ति केंद्र में इलाज कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थाें के सेवन का सबसे बुरा प्रभाव नशा करने वालों की मानसिक स्तर पर होता है, जो उसके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। इन दिनों जिन नशीले पदार्थों का चलन अधिक है, उसमें अल्कोहल, तम्बाकू, हेरोइन, गांजा, भांग, पेट्रोल, किरासन तेल, बोनफिक्स, नेल पॉलिश रिमुवर एवं थिनर के अलावा कई नशीली दवाएं और ड्रग्स भी शामिल है। इन नशीले पदार्थों की सर्वाधिक बिक्री सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के आसपास किया जा रहा है। इन जगहों पर नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए अब प्रतिदिन फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पकड़े गए लोगों से जुर्माने की निधारित राशि वसूल की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2020 तक चलने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को सदर अस्पताल स्थित नशा विमुक्ति केंद्र में इलाज कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे लोगों के लिए अब सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी के पास से 98 हजार रुपये उड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार