गुठनी में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना

गुठनी (सिवान) : अमित वेल्फेयर ट्रस्ट सिवान की ओर से गुठनी में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई। यहां गरीबों को मुफ्त सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अभी दो सिलेंडर और ऑक्सीजन पाइप सेट की व्यवस्था की गई है। मौके पर अमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, मनोज मिश्रा, नीतीश कुशवाहा, पूर्व सरपंच जनार्दन ओझा, जिला प्रचारक साहिल आदि उपस्थित थे।

---
धुरेंद्र बसपा का जिलाध्यक्ष मनोनित
सिवान : बसपा के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय में सचिव गौतम प्रसाद खरवार ने पत्र जारी कर धुरेंद्र कुमार राम को सिवान जिले का अध्यक्ष मनोनित किया। साथ ही द्वारिका राम, विमलेश बौद्ध, बाल्मिकी प्रसाद गुप्ता, त्रिलोकी राम को सिवान लोकसभा का जोन इंचार्ज बनाया है। इनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में खुशी है।
जगह के अभाव में नहीं बनी डायलिसिस यूनिट, पटना रेफर होते किडनी के मरीज यह भी पढ़ें
------------
लोजपा के विधानसभा प्रभारी बने अनिल पासवान
लकड़ी नबीगंज (सिवान) : प्रखंड के भोपतपुर निवासी लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान को लोजपा के प्रदेश महासचिव रजनीकांत सिंह ने गोरेयाकोठी विधानसभा का प्रभारी मनोनित किया। उनके मनोनित होने पर जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार गुप्ता, महिला लोजपा नेता आशा शर्मा, आइटी सेल के प्रखंड अध्यक्ष विवेक सिंह, प्रेम कुमार पासवान, पूर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर पांडेय, राजा भैया उर्फ राजा बाबू, सोनू सिंह, मुजफ्फर इमाम आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे संगठन और मजबूत होगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार