बिहार में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे युवा

संवाद सूत्र, राघोपुर :

राघोपुर प्रखंड की जुड़ावनपुर करारी पंचायत के शिवनगर दलित टोला में युवा राजद की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, संगठन की मजबूती समेत कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से राघोपुर से तेजस्वी यादव को विधायक बनाने एवं बिहार के मुख्यमंत्री बनाने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव ने कहा कि 15 साल में सुशासन की सरकार ने बिहार को गर्त में ले जाने का काम किया है। विकास के नाम पर सरकार सिर्फ ढिढोरा पीट रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश के अलग-अलग प्रदेशों में फंसे प्रवासी कामगारों को लाने में सरकार विफल रही। किसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने घर आने वाले प्रवासी कामगारों के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की।
विधानसभा चुनाव से पहले जदयू में हो जाएगी टूट : तेजप्रताप यह भी पढ़ें
बैठक में मौजूद युवा राजद के जिला महासचिव रवि किशन राज ने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं के साथ सिर्फ छलावा का काम किया है। आने वाला चुनाव में बदलाव लाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिला महासचिव रवि किशन राज एवं संचालन पवन कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव, जिला महासचिव रवि किशन राज, प्रखंड उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, युवा राजद नेता पवन कुमार पंकज, देवव्रत यादव, पवन कुमार ठाकुर, अखिलेश कुमार, अजय कुमार राम, विजय कुमार दास, गुला साह, पूर्व मुखिया बिदेश्वर राम, सचिन राम, महेश राम समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार