बूथ का रूट मैप तैयार करें सेक्टर पदाकारी : डीएम

जहानाबाद : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने के लिए सेक्टर पदाधिकारी बूथ का रूट मैप तैयार करें। मैप देखकर कोई भी व्यक्ति वहां की भौगोलिक स्थिति को आसानी से समझ सकता है। इस आशय का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को तीनों विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिया। डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियो को निदेश अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों का रूट मैप तैयार कर लेने से मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान से संबंधित सभी मूल-भूत सुविधाओं का जायजा कर लें। मतदान केन्द्र में प्रकाश की सुविधा है अथवा नहीं, मतदान केंद्र तक पहुंच पथ, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए रैंप की सुविधा के साथ पेयजल व शौचालय की स्थिति की रिपोर्ट दें। बूथ के आसपास निवास करने वाले वैसे लोगों जिनका असामाजिक तत्वों के साथ संबंध हो उसका ब्योरा एकत्र करेंगे। क्रिटिकल बूथों को अलग से पहचान करें जहां वोटर को पहुंचने और मतदान में बाधा उत्पन्न की जा सकती है।

23 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार