पात्रता परीक्षा को पूर्णिया में पड़ा सेंटर, अभ्यर्थियों में आक्रोश

बक्सर : राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा में बक्सर के लड़कियों का केंद्र पूर्णिया निर्धारित किया गया है। विदित हो कि राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा इस वर्ष जनवरी में ली गई थी। उक्त परीक्षा को निरस्त करते हुए दुबारा परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर तक राज्य के मात्र 12 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है जो ऑनलाइन परीक्षा है। बक्सर में परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है।

नतीजतन, जिले के अभ्यर्थियों को 480 किलोमीटर दूर पूर्णिया परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों में खासकर महिला अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। एक महिला अभ्यर्थी मंजू कुमारी ने बताया कि पिछली बार उनका केंद्र स्थानीय प्रणव चटर्जी महाविद्यालय में एक ही दिन में दोनों पेपर की परीक्षा ले ली गई थी। इस बार एक पेपर पटना 9 सितंबर को देना पड़ेगा जबकि दूसरा पेपर 18 सितंबर को पूर्णिया स्थित केंद्र पर निर्धारित किया गया है। बक्सर से पूर्णिया 480 किलोमीटर दूर है और ट्रेन या बस की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। वैसे में पात्रता परीक्षा छोड़ देना ही श्रेष्ठ विकल्प है। मंजू कुमारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को ट्वीट कर हस्तक्षेप करने की मांग की है।
प्रभारी प्राचार्य ने कुलपति से की मुलाकात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार