पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि

अरवल :जिला कांग्रेस कमेटी अरवल के तत्वाधान में गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय कृष्ण आश्रम में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया, श्रद्धांजलि सभा में जिला कोषाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि निसार अख्तर अंसारी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि मुखर्जी सबसे पहले राज्यसभा में गए तथा सबसे युवा भारत के वित्त मंत्री बनने का सौभाग्य मिला, अब तक सबसे अधिक बार केंद्रीय बजट पेश करने वाले एकमात्र केंद्रीय वित्त मंत्री हुए, राजनीतिक सफर तय करते हुए भारत सरकार ने कई विभागों के मंत्री बने तथा अंत में भारत के राष्ट्रपति भी बने! वह एक कुशल प्रशासक एवं राजनेता थे, कांग्रेस पार्टी में हमेशा नंबर दो पर रहने वाले राजनेता थे, मुखर्जी जी के बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दिया जा सकता है! सभा को जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव संजय कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता मो जावेद अख्तर,, महासचिव नईम अंसारी, महासचिव सुरेंद्र यादव, भगवान यादव, नारायण शर्मा, आयुष गुप्ता, आमिर निसार, इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

परीक्षा केंद्र पहुंचाने में मदद का आह्वान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार