बीईओ नौवीं कक्षा में नामांकन की करें निगरानी : डीईओ

छपरा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें जिले में चल रहे नौवीं कक्षा में नामांकन में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिले में 15 सितंबर तक ही नामांकन प्रक्रिया चलेगी। इसके अंदर ही शत- फीसद नामांकन कर देना है। इसके लिए बीईओ को नियमित रूप से नामांकन की निगरानी करने का निर्देश दिया। उसके साथ ही निजी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। डीईओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को टीसी अविलंब निर्गत करने का आदेश दिया। उसके साथ ही एक से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले पुस्तक बिक्री केंद्र, बिना चयन के बीआरपी एवं सीआरसीसी के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों का नाम व सीआरसी का नाम देने के साथ ही प्राधानाध्यापक की प्रोन्नति के बाद भी पदस्थापना के उपरांत अब तक प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य नहीं करने वाले शिक्षक व विद्यालय का नाम देने को कहा गया है। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) राजन गिरि,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) शारिक अशरफ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) संजय ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सुनील कुमार गुप्ता, प्रखंड साधन सेवी साकेश कुमार एवं राजीव रंजन आदि मौजूद थे।

शराब के साथ एक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार