प्रधानमंत्री आवास योजना जल्द पूर्ण करें : बीडीओ

मुंगेर। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। लाभुकों को प्रशिक्षण देते हुए बीडीओ ने लाभुकों को समय से पूर्व घर निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृत राशि अतिरिक्त दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि केंद्र सरकार ने सब के लिए आवास 2020 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की गई है। इसके तहत धरहरा प्रखंड को 1098 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य दिया गया है। जिसमे 1057 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। 1031 लाभुकों का जियो टैग किया जा चुका है। 1014 लाभुकों को घर निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 824 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि, 321 लाभुकों को द्वितीय किश्त की राशि एवं 167 लाभुकों को अंतिम किश्त की राशि भुगतान किया गया है। उन्होंने ने कहा कि घर का निर्माण का कार्य शुरू नहीं करने वाले लाभुकों से राशि वापस का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार