परीक्षा केंद्र पहुंचाने में मदद का आह्वान

अरवल : अरवल जिले में जेईई मेन और नीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचाने में कार्यकर्ता सहयोग करें। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया है। उक्त बातें लोजपा के के प्रदेश महासचिव भुनेश्वर पाठक ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कही। विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिग पर कहा कि इसके लिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अधिकृत हैं। पूर्व प्रदेश संगठन सचिव सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सांसद चिराग के बिहार फ‌र्स्ट बिहारी फ‌र्स्ट विजन को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है । बिहार फ‌र्स्ट बिहारी फ‌र्स्ट बिहार के विकास का रोड मैप है। देश भर में बिहार को नंबर वन राज्य बनाना सांसद चिराग पासवान की पहली प्राथमिकता है। बिहार में बंद पड़े जुट मिल ,पेपर मिल ,चीनी मिल को चालू कराने एवं नये उद्योग लगाने का प्रावधान किया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार