अरवल में तेजी से घटा कोरोना संक्रमण : डीएम

अरवल : कोरोना वायरस को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। मौके पर डब्लूएचओ के एसएमओ ने बताया कि पहले एक लाख लोगों के जांच करने पर 10 फीसद लोग पॉजिटिव मिलते थे। इस दर में काफी कमी आई है। अब एक लाख की जांच पर एक फीसद लोग ही संक्रमित मिल रहे हैं। जिले के सभी प्रखंडों में संक्रमण नियंत्रण में है। सदर, कलेर, करपी तथा कुर्था में मेल एवं फिमेल का फीसद लगभग 5.6 है। जबकि वंशी में सबसे कम 2.3 फीसद है। प्रतिदिन टीम भेजकर पंचायत स्तर पर जांच कराया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में अधिक से अधिक जांच की व्यवस्था की गई है। सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में कोरोना की जांच कराई जा रही है। बैठक में डीएम ने कहा कि एक लाख लोगों पर जितना जांच कराया गया है उसमें अरवल जिले का पांचवां स्थान है। उन्होंने कहा कि जांच की मात्रा बढ़ाकर जिले को दो या तीन रैंक पर लाना है। जांच में लोग पूर्ण रूप से रूची नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी लोगों को अपना जांच कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में जांच के लिए कैंप का आयोजन होना है उसकी सूचना वहां के लोगों को दो दिन पहले ही उपलब्ध करा देना है। जांच के एक दिन पूर्व पंचायत के नोडल पदाधिकारी बैठक कर वार्ड सदस्यों, पंच, सरपंच एवं मुखिया को इससे अवगत कराएंगे। एक दिन पूर्व ही जांच की सूचना बीडीओ द्वारा प्रचार प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आशा, विकास मित्र, सेविका-सहायिका तथा जीविका दीदियों घर-घर जाकर जांच कैंप की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं। सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार ने जिले में कोरोना वायरस की तत्काल की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक जिले में 37439 लोगों की जांच कराई जा चुकी है जिसमें 1322 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 1204 पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं। फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 118 है। नौ मरीज आइसोलेशन वार्ड सदर अस्पताल में है जबकि अन्य सभी होम आइसोलेशन है। बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

परीक्षा केंद्र पहुंचाने में मदद का आह्वान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार