शिवहर में फिर मिले 16 कोरोना पॉजिटिव

शिवहर । जिले में कोरोना पॉजिटिव निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा। आलम यह कि आंकड़ा अब आठ सौ के करीब 799 तक जा पहुंचा है। गुरुवार को भी 16 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिन्हें आइसोलेशन सेंटर एवं होम आइसोलेशन में भेजा गया साथ ही जरुरी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही। में रखा जा रहा। अभी वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 123 बताई गई है। यहां बताना आवश्यक है कि जिले में एक वृद्ध कोरोना संदिग्ध की मौत पूर्व में हो चुकी है। हां राहत की बात यह जरुर है कि कुल कोरोना मरीजों में 675 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं। बावजूद इसके अभी जो रफ्तार देखी जा रही इसे देखते हुए जिला वासी अनुमान लगा रहे कि कोई आश्चर्य नहीं कि महज एक सप्ताह में यह संख्या हजार को पार कर जाए। हालांकि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे प्रभावितों को ससमय चिकित्सा मिल सके एवं संक्रमण दर को कम कर सकें। लेकिन अब स्थिति विस्फोटक हो रही कमोवेश हर पंचायत व गांव से कोरोना संदिग्ध निकल रहे जो सामाजिक संक्रमण की ओर न सिर्फ इशारा है वरन एक सबक भी कि अगर समय रहते सचेत न हुए तो परिणाम भयंकर हो सकते हैं। दूसरी ओर चिता इस बात की भी है कोरोना महामारी के बचाव के लिए जारी सुरक्षात्मक निर्देशों का पालन गंभीरता से नहीं हो रहा। शहर हो या गांव मास्क लगाने की अनिवार्यता को लोग हल्के में ले रहे। वही हाल शारीरिक दूरी को लेकर भी है। बैंक , बाजार दुकान या गांव के चौक- चौराहे . मास्कविहीन लोगों की चौकरी देखी जा सकती है। जबकि यह सत्य सर्वविदित है कि कोरोना से बचाव इससे मुक्ति की कोई कारगर दवा या वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है विकल्प के तौर पर वही दो सावधानियां कवच का काम करेंगी। हालांकि पुलिस भी इस मुहिम को लेकर जांच अभियान चला रही। जरुरत है कि वक्त की नजाकत को समझते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को पूरी सिद्दत से अपने जीवन उतारें तभी जीवन और स्वास्थ्य सुरक्षित होगा।

संघ सदस्यों ने मनाया गुरु पर्व यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार