जाली नोट के पांच कारोबारियों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

तुरकौलिया। आपस मे मिलजुल कर जाली नोट को खपाने आए दो गिरोह के पांच कारोबारियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान एक कारोबारी भागने मे सफल रहा। जानकारी के अनुसार उक्त कारोबारी तुरकौलिया चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप रुपये के लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। तभी ग्रामीणों को शक हुआ कि ये जाली नोट के कारोबारी हैं। इसको लेकर ग्रामीण एकजुट होकर तीन लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। अपने साथी को पकड़ाते देख दो व्यक्ति भागने लगे। इन्हें भी ग्रामीणों ने खदेडकर धान के खेत में पकड़ा। इन्हें भी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इनके पास से दो बाइक और करीब 55 हजार रुपये भी बरामद हुए है। इनमें कुछ असली रुपये हैं तो कुछ नकली नोट हैं। पकड़े गए लोगों में दो रघुनाथपुर और तीन बेतिया के हैं। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए कारोबारियों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही बरामद रुपये की जांच कराई जा रही है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दे दी गई है।

अपराध की साजिश रचते होमगार्ड जवान का पुत्र सहित चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार