अब हर बुध एवं गुरुवार को बूथों पर हाजिरी लगाएंगे बीएलओ

बक्सर : अब सप्ताह में दो दिन हर बुधवार एवं गुरुवार को बीएलओ बूथों पर हाजिरी लगाएंगे। पिछले चुनावों में जेंडर रेशियो कम होने तथा कई मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम होने को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जेंडर रेशियो की खाई पाटने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने यह कदम उठाया है।

दरअसल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी में पिछले चुनावों में जेंडर रेशियो कम होने तथा कई मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम होने को देखते हुए आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 में जेंडर रेशियो बढ़ाने एवं कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर मत का प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया है। इस दौरान छूटे हुए महिला मतदाताओं एवं पूर्व के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरुवार को विशेष अभियान आयोजित कर छूटे हुए महिला निर्वाचकों से प्रपत्र 6 ए 7 ए 8 एवं 8 क मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ द्वारा प्राप्त किया जाएगा। विशेष अभियान के तहत महिला से मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करते समय कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश जिसमें सोशल डिस्टेसिग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग, साबुन से हाथ धोना आदि का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
46 हजार नागरिकों को मिलने लगा भूगर्भ से निकला शुद्ध जल यह भी पढ़ें
पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक उपस्थित रहेंगे बीएलओ
इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी बीएलओ निर्धारित दिन को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर सभी प्रपत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे एवं पूर्णरूप से भरे हुए प्रपत्र जमा करेंगे।
छूटी हुई महिला मतदाताओं को अभिप्रेरित करने के निर्देश
दस दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में मिले सात शव से चकरायी पुलिस यह भी पढ़ें
सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों पर छूटे हुए महिला मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु उनको जागरूक करने के लिए संबंधित आंगनबाड़ी सेविका, विकासमित्र, आशा कार्यकर्ता आदि की मदद से अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित दिन को छूटे हुए महिला मतदाताओं को संबंधित मतदान केन्द्रों पर जाने हेतु अभिप्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार