सौ बोतल शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

औरंगाबाद। अंबा थाना पुलिस गुरुवार को अंबा चौक पर 100 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कार्रवाई प्रभारी थानाध्यक्ष अंनत कुमार के नेतृत्व में दारोगा ग्रीष्म कुमार सिंह ने गुरुवार को अहले सुबह किया है।

बताया कि हरिहरगंज थाना के भगत तेदुंआ गांव निवासी धंधेबाज अरूणजय पासवान बाइक से शराब लेकर औरंगाबाइ-डाल्टेनगंज पथ से गुजर रहा था कि तभी उसका पीछा कर उसे दबोचा गया है। बताया कि जब बाइक को कब्जे में लेकर तहकीकात की गई तो डिक्की व थैले से 300 एमएल के 100 बोतल देशी शराब बरामद हुई। मामले को लेकर संशोधित मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व गाड़ी जब्त कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि शराब की बिक्री से तस्कर को मोटी कमाई होती है। इस मखमली धंधा युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर उसे गर्त में ढकेल रहा है। कई ऐसे धंधेबाज हैं जो जेल से बाहर आते हीं पुन: धंधे में जुट जाते हैं। इधर कुटुंबा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बुधवार की रात तीन शराबी को पकड़ने में कामयाब हुई। कार्रवाई थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने मटपा संडा रोड के डिहरी गांव के समीप की है। शराबियों में थाना के पिपरा बगाही गांव निवासी सिकंदर यादव, हरिहरगंज झारखंड थाना के तेतरिया का भरत कुमार व वभंडीह गांव का संतोष कुमार का नाम शामिल है। तीनों व्यक्ति झारखंड से शराब पीकर बाइक पर सवार होकर उक्त रास्ते से गुजर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबियों को कब्जे में लेकर बाइक की जांच हुई तो उसमें 750 एमएल के 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को रेफरल अस्पताल में मेडिकल चेक अप कराया। चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस ने बिहार शराब एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बाइक व शराब जब्त कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।
पूर्व मंत्री को दिखाया गया काला झंडा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार